Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केदारनाथ: सात हजार यात्री बने इस पावन पर्व के साक्षी

पंचकेदार में तृतीय भगवान तुंगनाथ के कपाट विधिविधान के साथ आज (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बृहस्पतिवार को मक्कू स्थित भूतनाथ मंदिर में तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ की विशेश पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर मक्कू के ग्रामीणों ने भगवान को लाल व पीले वस्त्र भेंट कर धाम के लिए विदा किया। डोली भूतनाथ मंदिर से अपने धाम के लिए प्रस्थान करते हुए विभिन्न गांवों में अपने भक्तों को दर्शन देकर अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंची। मंदिर के मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि शुक्रवार विशेष पूजा अर्चना के बाद डोली चोपता से तुंगनाथ धाम पहुंचेगी।

आज खुले केदारनाथ के कपाट, जय बाबा केदार के जयकारों से गूंजा धाम केदारनाथ शुरू होने के एक दिन पहले ही मुख्य पड़ाव स्थलों पर यात्रियोंकी भारी भीड़ उमड़ी हुई है। केदारनाथ धाम में भी यात्री बड़ी संख्या में बाबा के दर्शनों को पहुंच गए हैं। शुक्रवार को कपाट खुलने के समय धाम में करीब सात हजार यात्री मौजूद रहे और इस पावन पल के साक्षी बने। इस दौरान भक्त तस्वीरों को कैमरे में कैद करते दिखे। वहीं धाम जय बाबा केदार के जयकारों के गूंजायमान हो उठा। वहीं गौरीकुंड, सोनप्रयाग व केदारनाथ में देश-विदेश के लगभग 15 हजार यात्री पहुंच चुके हैं। केदारनाथ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में भारी उत्साह है। यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड व केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटने लगी है। जबकि गौरीकुंड हाइवे पर जगह-जगह जाम लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।