Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बड़ा फैसला, जम्मू में इन नेताओं की नजरबंदी खत्म

नई दिल्ली। कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से पहले ही अलगाववादी और कश्मीरी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था लेकिन आज गांधी जयती के मौके पर कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ नेताओं की नजरबंदी खत्म करने का ऐलान किया है। पूर्व में मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को भी नजरबंद किया गया था।

वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जम्मू में नजरबंद सभी विपक्षी दलों के नेताओं पर से नजरबंदी हटा दी गई है। जिन नेताओं से नजरबंदी हटाई गई है, उनमें कई बड़ी पार्टी के नेता शामिल हैं। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी आदि सभी के नेता शामिल हैं। वहीं डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह से भी नजरबंदी हटा ली गई है।

उनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के देवेंद्र राणा और एसएस सालाथिया, कांग्रेस के रमन भल्ला और पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह समेत कुछ नेताओं से नजरबंदी हटा ली घई है। इन नेताओं को बीती 5 अगस्त को नजरबंद किया गया था। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने बीती 5 अगस्त को बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के साथ ही लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था।