Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक चूहे ने बढ़ाई सीएम येदियुरप्पा की परेशानी, मजबूरी में शिफ्ट करनी पड़ी मीटिंग

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा परिसर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां पर एक चूहे के सामने बेबस होकर राज्य के मुख्यमंत्री को अपनी बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी है। आपको बता दें कि एक चूहे के कारण कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी मीटिंग बीच में ही छोड़कर जानी पड़ी।

दरअसल येदियुरप्पा सोमवार को विधानसभा परिसर में बैठक के लिए पहुंचे थे, जिसके शुरू होने के बाद ही उन्हें वहां एक मरे हुए चूहे की बदबू आने लगी। बस फिर क्या था, उस बदबू के कारण उनका वहां बैठना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में वह मीटिंग को बीच में ही छोड़कर वहां से चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम येदियुरप्पा यहां पर भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों और ईरान से आए एक डेलिगेसन से मिलने वाले थे।

विधानसभा चुनाव 2019 : नागपुर में एक जनसभा के दौरान पाक पीएम इमरान खान का जिक्र, जानिए क्या थी वजह

वहीं जब सीएम येदियुरप्पा यहां पर आए, तो उन्हें एक मरे हुए चूहे की बदबू आने लगी। हालांकि इसके बावजूद मीटिंग तो शुरू हो गई लेकिन कुछ देर बाद उस बदबू की वजह से वहां बैठना मुश्किल होने लगा। जिस पर उन्होंने विधानसभा अधिकारियों को वहां बुलाया और उस बदबू का हवाला देकर मीटिंग दूसरे चेंबर में शिफ्ट करने के लिए कहा। यही नहीं इस लापरवाही को लेकर सीएम येदियुरप्पा ने अधिकारियों की क्लास भी लगाई है।