Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कंगना ने पत्रकार के खिलाफ जारी किया मानहानि का लीगल नोटिस, रंगोली ने कहा कुछ ऐसा

कंगना रनौत और पत्रकार के बीच हुआ विवाद काफी चर्चा में बनता जा रहा है. फिल्म जजमेंटल है क्या के एक इवेंट के दौरान एक पत्रकार से बहस के बाद यह मामला अब आगे ही बढ़ता जा रहा है और इस मामले में जजमेंटल है क्या का निर्माण कर रहे बालाजी फिल्म्स द्वारा स्टेटमेंट जारी कर खेद प्रकट किया गया था और फिर इसके बाद कंगना का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी आया था.

जिसमें उन्होंने मीडिया में एक खेमे से विरोध करने वाले पत्रकारों को खरी खोटी भी सुनाई थी और कहा था कि उन्हें एंटी नेशनल पत्रकारों के बैन की धमकी से डर नहीं लगता है.

मानहानि का लीगल नोटिस किया जारी

बताया जा रहा है कि अब इस मामले में रिपोर्ट्स ये हैं कि कंगना रनौत द्वारा पत्रकार के खिलाफ अपने वकील के जरिए मानहानि का लीगल नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा है कि कुछ पत्रकार जर्नलिस्टिक नॉर्मस का उल्लंघन कर रहे हैं और क्रिमिनल एक्टीविटी भी कर रहे हैं. अदाकारा कंगना के वकील द्वारा आरोप लगाया गया है कि ये पत्रकार उनकी क्लाइंट की खुलेआम मानहानि कर रहे हैं और उन्हें परेशान भी किया जा रहा है. 

इस नोटिस में ये भी कहा गया है दुर्भाग्य से ऐसे पत्रकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल लोगों की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं और इतना ही नहीं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया को अनरजिस्टर करार देते हुए नोटिस में उस पर भी सवाल खड़े किए हैं.

जबकि अदाकारा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल द्वारा मानहानि के नोटिस को ट्वीट कर लिखा है कि, “सर ये दुकान को बंद करवाएंगे और इनको जेल भी भिजवाएंगे क्रिमिनल कहीं के. इनकी हिम्मत कैसे हुई कंगना को डराने, धमकाने और बदनाम करने की.”