Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कबीर फाउंडेशन व सेवा भारती ने शुरू किया बाल संस्कार केंद्र

सिरसा। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के निर्वाण दिवस की संध्या पर सेवा भारती सिरसा
द्वारा भीम बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ धानक धर्मशाला प्रबंधक समिति के परिसर में किया गया। कार्यक्रम के
मुख्यातिथि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम हरियाणा के पूर्व निदेशक रत्न लाल बामनिया एवं विशिष्ट
अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री अमन चोपड़ा, जेकेएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की चौधरी तथा सेवा भारती के
प्रदेश सचिव अविनाश सचदेवा व श्री कबीर फाउंडेशन हरियाणा के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बामनिया ने ज्योति
प्रज्वलित करके तथा जिला अध्यक्ष खजान चंद गोयल ने गायत्री मंत्र पढ़ कर केंद्र का शुभारभ किया।

श्री कबीर फाउंडेशन हरियाणा के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बामनिया तथा सेवा भारती के सह सचिव एस एस जोत
के प्रयासों से केंद्र पर 35 बच्चों के दाखिले तथा श्री कबीर फाउंडेशन द्वारा केंद्र अंगीकृत करने पर प्रांत सचिव
अविनाश सचदेवा ने उन्हें बधाई तथा साधुवाद दिया। रत्न लाल बामनिया ने सेवा भारती तथा श्री कबीर फाउंडेशन
का आभार व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिला सहसचिव सुमन मित्तल ने बाबा साहेब
व संत कबीर जी जीवनी का उल्लेख किया तथा बताया कि सेवा भारती राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक आर्थिक तथा
शैक्षणिक असमानता को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। एस एस जोत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा
कि केंद्र पर बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के अविनाश सचदेवा, खजान चंद गोयल, सी बी कौशिक, बलबीर
सिंह चौहान, सुमन मित्तल, सतीश हिसारिया, यतिन त्रिखा, एस एस जोत, धर्मपाल सोमानी, रजनी, श्री कबीर
फाउंडेशन के सुनील बामणिया, राजेंद्र बामणिया, रामधारी इंदौरा, जगदीश निनानिया, धर्मपाल निर्वाण, करण
गौरैया, सुरजीत खन्ना, सोम फ्रेंड, कालू बोहरा, वीरेंद्र कुमार, मोनू लाडवाल, सोनू खन्ना, अशोक बामणिया,
करतार नागर, अनिल सोलंकी, सुनील मौर्य एडवोकेट, सोनू डाबला एडवोकेट व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।