Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रोफेसर ने छात्रा को निबंध लिखने को दिया, बदले में थमाया कोरा कागज, फिर भी मिले पूरे नंबर

टोक्यो। जापान यूनिवर्सिटी में एक अजीब मामला सामने आया है। यही नहीं यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जापान यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को यहां के एक टीचर ने निबंध लिखने को कहा था लेकिन छात्रा ने प्रोफेसर को कोरा कागज ही पकड़ा दिया। अब ऐसे में जहां टीचर को छात्रा के सभी अंक काटने चाहिए थे, तो उसके बदले में छात्रा को पूरे नंबर मिले।

आपको बता दें कि कोरा कागज देखकर टीचर भी आश्चर्यचकित रह गए थे लेकिन जब प्रोफेसर ने आग की रोशनी में देखा तो उन्हें पूरा मामला समझ में आया। दरअसल एमी नाम की इस छात्रा ने कागज पर निबंध लिखने के लिए अदृश्य स्याही का इस्तेमाल किया था। वहीं जब प्रोफेसर को यह बात पता चली, तो उन्होंने उस छात्रा को पूरे नंबर दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमी जापान यूनिवर्सिटी में इतिहास की छात्रा हैं। एमी कुछ दिन पहले ही इगारो के निंजा म्यूजियम घूमने के लिए गई थीं। जहां से लौटने के बाद उन्होंने क्या देखा और उनकी जर्नी कैसी रही। इस विषय पर उनके प्रोफेसर यूजी ने उन्हें एक निबंध लिखने के लिए कहा था। एमी ने निबंध लिखने के लिए अदृश्य स्याही का इस्तेमाल किया और एमी की इस लेखन शैली ने प्रोफेसर यूजी यामादा को काफी प्रभावित किया। जिसकी वजह से उन्हें निबंध में पूरे नंबर दिए गए।