Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

OMG! इतने करोड़ में बिकी जेम्स बॉन्ड की यह खास कार, कीमत सुन रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली। नीलामी में बिकने वाली दुनिया की सबसे महंगी कारों की बात करें, तो इसमें अब जेम्स बॉन्ड की Aston Martin DB5 का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में इस कार को 6.4 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया है, अगर भारतीय रुपयों के हिसाब से बात करें, तो इस कार को लगभग 45 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

इस कार को थंडरबॉल और गोल्डफिंगर जैसी फिल्मों के प्रमोशन में दिखाया गया था। 1965 मॉडल की इस कार को बॉन्ड कार के नाम से भी जाना जाता है, जो कि रिवॉल्विंग नंबर प्लेट, मशीन गन और टेल लाइट से लैस है। इस कार को साल 1965 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म थंडरबॉल के लिए बनाया गया था, लेकिन इसे स्क्रीन पर कभी नहीं दिखाया गया।

यह कार सिर्फ और सिर्फ प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए ही इस्तेमाल की जाती रही है। कार को खास तौर से इयान प्रॉडक्शन के लिए तैयार किया गया था। कार में सभी 13 ओरिजिनल इपेक्ट्स मॉडिफिकेशन को रिस्टोर किया गया है। जिसे फिल्मों में दिखाया गया था। इस कार की नीलामी में बोली लगाने के लिए केवल 4 मिनट 30 सेकेंड का ही समय दिया गया था। इसके पहले कार को प्री-सेल एग्जीबिशन में रखा गया था। इस कार की ऑक्शन में कुल 7 पार्टियों ने हिस्सा लिया था।