Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बने जगनमोहन रेड्डी, मोदी ने बधाई देकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद जगन मोहन रेड्डी ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

रेड्डी को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने विजयवाड़ा के समीप आईजीएमसी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आंध्रप्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और केंद्र की ओर से रेड्डी को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जताया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “वाई.एस. जगन को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर शुभकामनाएं। मैं आपको केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं। हम आंध प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।”

राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने जगनमोहन रेड्डी को विजयवाड़ा में इंदिरा गांधी म्यूनिसिपल स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और द्रमुक नेता एम.के.स्टालिन भी मौजूद थे।

2014 में आंध्रप्रदेश का बंटवारा होने के बाद 46 वर्षीय जगन रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने हैं। आंध्र के पहले मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू थे, जिनकी तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) को इस चुनाव में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है।