Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बार-बेंच में सामंजस्य बनाकर पीड़ितों को सर्वसुलभ न्याय प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता: मनोज कुमार अवस्थी

लखनऊ l कैंट स्थित सेना कोर्ट के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही हम लोगों को त्वरित न्याय दे सकते हैं, पिछले 2 साल से अधिक के कार्यकाल के दौरान उन्हें बार का बेहद समर्थन मिला है, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी यह सहयोग मिलता रहेगा l

श्री श्रीवास्तव कैंट स्थित सेना कोर्ट परिसर में आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे l इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने बार के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञान सिंह, उपाध्यक्ष पारिजात बेलौरा, महामंत्री मनोज अवस्थी, डिप्टी सेक्रेटरी धर्मराज सिंह, कोषाध्यक्ष गिरीश तिवारी व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली l इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य जय नारायण पांडे ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए भी कहा l इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व चेयरमैन और हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के सीएससी प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं के लिए लगातार काम कर रही है, किसी भी अधिवक्ता भाई के लिए कहीं भी कोई जरूरत होगी तो वह हमेशा हर संभव सहायता करने के लिए खड़े हैं l शपथ ग्रहण समारोह को सेना कोर्ट के लिटिगेशन इंचार्ज प्रशांत शर्मा अटल, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय, आर.सी. शुक्ल और अखिलेश अवस्थी ने भी संबोधित किया l इस अवसर पर विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति उमेश चंद्र श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति रवींद्र नाथ कक्कड़, लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कुमार आनंद, डिप्टी रजिस्ट्रार सीमित सेन, वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष सिंह, अमित जायसवाल, दीप्ति बाजपेई, प्रमिला सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे l बार के नवनियुक्त महामंत्री मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि बार-बेंच में सामंजस्य बनाकर पीड़ितों को सर्वसुलभ न्याय प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता होगी |