Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र के मदरसो में तैयार किए जा रहे आईएसआईएस के सिपाही : वसीम रिजवी

 

 

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर से मदरसा शिक्षा पर सवाल उठाया है। उन्होंने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा है कि सूबे के मदरसों में छात्रों में आंतकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा फैलाई जा रही है। मदरसों में आज कल किताबों की जगह हथियार बरामद हो रहे हैं। इससे साफ है कि मदरसों में आईएसआईएस के सिपाहियों को तैयार किया जा रहा है, जो आने वाले वक्त में भारत के लिए एक बड़ा खतरा हैं।

रिजवी ने कहा कि सरकार को ऐसे मदरसों को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि यह मदरसों की जगह स्कूल खोलना चाहिए। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन कहते हैं कि आने वाले वक्त में अगर सरकार ने इस मामले में गंभीरता से नहीं लिया तो यह बच्चे एक दिन आईएसआईएस के सिपाही बन जाएंगे, जो देश के लिए एक बड़ा खतरा होगा।।

उन्होंने कहा ​कि आईएसआईएस एक खतरनाक आंतकी संगठन है जो धीरे-धीरे पूरी दुनिया में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना रहा है। देश हित और मुस्लिम बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए ऐसे सभी मदरसों को बंद कर दिया जाए।

दरअसल, बिजनौर जनपद की शेरकोट पुलिस ने एक मदरसे में हथियारों को सप्लाई करने के खेल का खुलासा किया था। पुलिस ने मदरसे से हथियारों का जखीरा बरामद किया था। हथियार सप्लाई करने में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी मदरसे से मिली है। पुलिस ने मदरसे से मदरसा संचालक समेत छह आरोपियों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।