Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटीएस ने वाराणसी से आईएसआई एजेंट राशिद को किया गिरफ्तार

 

लखनऊ। वाराणसी की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट राशिद को चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है। वह कुछ समय से बीएचयू के निकट छित्तूपुर में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है।

एटीएस के मीडिया सेल ने बताया कि गिरफ्तार आईएसआई एजेंट को मिलिट्री इकाई से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वह दो बार पाकिस्तान जा चुका है और पिछले दिनों पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंटों से भी मिला था। उसने इस बीच आईएसआई को मिलिट्री, आर्मी और सीआरपीएफ के कैम्पों, कार्यालयों की वीडियो और फोटो आदि उपलब्ध कराए हैं। बदले में राशिद को महंगे गिफ्ट और रुपये मिले हैं।

मिलिट्री सूचना इकाई को कुछ दिनों से इनपुट मिल रहे थे। उसके आधार पर एटीएस ने राशिद अहमद को लोकेट किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी के एटीएस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपित के पास से वीवो मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं। गहन पूछताछ जारी है।