Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हिजाब पहन हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुईं बीजेपी की इशरत जहां, मिली घर खाली करने की धमकी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मुद्दे पर याचिका दायर कर सुर्खियों में आने वाली पश्चिम बंगाल की इशरत जहां ने गुरुवार को अपने खिलाफ उत्पीड़न व जान का खतरा बताते हुए पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में इशरत ने कहा है कि स्थानीय लोगों ने मुझे मकान खाली करने के लिए धमकी दी है। ये सभी लोग मेरे हिजाब पहनकर हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने से नाराज हैं। लोगों का कहना है कि मेरे इस कदम से इस्लाम को नीचा दिखाया गया है।

 

उन्होंने बताया कि मैं एसी मार्केट में भाजपा द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लेने गई थी। जब लौटी तो समुदाय के कई लोगों ने हिंदू कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर टोका। उन्होंने कहा- मैंने हिंदू कार्यक्रम में हिजाब पहनकर हिस्सा लेकर इस्लाम को नीचा दिखाया है।

इशरत के मुताबिक, कुछ लोग समूह में मेरे घर के सामने इकट्ठा हो गए और मुझे कहने लगे कि आखिर मैंने हनुमान चालीसा पाठ में हिजाब पहनकर क्यों हिस्सा लिया?

इशरत ने कहा कि हर किसी ने बोला कि मुझे तत्काल यह घर छोड़ देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो वो लोग मुझे जबरन घर से निकाल बाहर करेंगे। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। मैं सुरक्षा की मांग करती हूं। मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती हूं। मेरे साथ कुछ भी हो सकता है।

हावड़ा एसीपी उत्तर प्रतीक्षा झरकारिया ने इशरत जहां की ओर से मिली शिकायत की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरु करा दी है। बता दें कि इशरत जहां को उसके पति ने 2014 में फोन पर तलाक दे दिया था। तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में इशरत भी शामिल हैं।