Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंटरनेट का शौचालय बनता जा रहा है सोशल मीडिया : बाबुल सुप्रियो

 

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से गाली गलौज नफरत और गैर जरूरी चीजें चल रही हैं, उससे ऐसा लगता है जैसे इंटरनेट का शौचालय बन गया है।

बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया पर सिविल डिबेट नहीं हो सकती। कुछ लोग ऐसे हैं जो जिम्मेदार विपक्ष की तरह अच्छी भाषा का इस्तेमाल कर लिख रहे हैं लेकिन अधिकतर लोग एक दूसरे के दुश्मन की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लोग मुझे गालियां दे रहे हैं, कोई बात नहीं है। मैं दूसरों को रोक नहीं सकता लेकिन लोग एक दूसरे के खिलाफ जिस तरह से नफरत भरे और गाली गलौज का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह चिंता का विषय है।

आज सोशल मीडिया अपनी पहचान खोता जा रहा है। पांच साल पहले ऐसा नहीं था। पहले लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते थे और इस ओर ध्यान नहीं देते थे कि लोग उस पर क्या कह रहे हैं। यह ठीक उसी तरह से था जैसे एक टीवी इंटरव्यू होता है। किसने क्या कहा, आप उसका जवाब नहीं देते। बस मुद्दा आधारित बातें कहते हैं। ऐसे इंटरव्यू में कोई किसी को गालियां नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि आप सोच है कि इस प्रवृत्ति को बदला नहीं जा सकता। लोगों को सभ्यता से अपनी बातें रखनी सीखनी चाहिए।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बाबुल सुप्रियो काफी सक्रिय रहते हैं। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक वह लगातार विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं और अपने मंत्रालय के कार्यों से भी लोगों को अवगत कराते रहते हैं। हालांकि उनके अधिकारिक सोशल अकाउंट पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें गालियां भी देते हैं और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल भी करते रहते हैं।