Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पशुपालकों को दी नवीनतम स्कीमों की जानकारी

सिरसा

गांव माधोसिंघाना में आत्मा स्कीम के तहत उपनिदेशक डा. विद्यासागर बंसल व
एसडीओ डा. राकेश के नेतृत्व में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें माधोसिंघाना गांव के 50
किसानों ने भाग लिया। शिविर में डा. राकेश कुमार प्रभारी राजकीय पशु चिकित्सालय माधोसिंघाना ने नए
पशुपालकों को विभागीय स्कीमों जैसे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पशु किसान क्रेडिट कार्ड आदि
के बारे में अवगत करवाया। शिविर में डा. रवि प्रभारी राजकीय पशु चिकित्सालय मल्लेकां ने पशुपालकों को कृमि


रहित करने, खनिज मिश्रण के महत्व के बारे में बताया व मुंहखुर व गलघोटू से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण का

लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गांव माधोसिंघाना के सरपंच विनोद कुमार जांदू, वीएलडीए अशोक
कुमार, वीएलडीए आकाशदीप, अभिषेक, पशु प्रीचर रोहित कुमार, सुमित शर्मा, कमल कुमार एवं विक्रम स्वीपर
कम चौकीदार तथा राजेश और सुभाष सहयोजक उपस्थित थे।