Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा, आशाकर्मियों का मानदेय हुआ दोगुना

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि कैबिनेट ने कर्मचारियों के डीए ( महंगाई भत्ता) में पांच फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा, ‘सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया जाएगा। कैबिनेट ने डीए  में पांच फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 62 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा।’ उन्होंने बताया कि इस फैसले से सरकार पर करीब 16000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। अभी डीए 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, “आशा कर्मियों को दिया जाने वाला मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रतिमाह किया गया।