Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज किया अपने नाम

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल  ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया। वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। अक्षर पटेल  को मैच में शानदार पारी खेलने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक खास पल है। मेरी पारी महत्वपूर्ण समय पर आई और इसने टीम को सीरीज जीतने में भी मदद की , हमने आईपीएल में भी ऐसा ही किया है। हमें बस शांत रहने और आक्रामकता को बनाए रखने की जरूरत थी मैं करीब 5 साल बाद वनडे खेल रहा था। मैं अपनी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं।

रवींद्र जडेजा  चोटिल होने की वजह से पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए थे, इसी वजह से अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिल गया और उन्होंने मौके को पूरी तरीके से भुनाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 5 लंबे छक्के और चार चौके शामिल थे। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया।एक समय टीम इंडिया 5 विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी और टारगेट को पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा था। आखिरी 10 ओवर्स में भारत को जीत के लिए 100 चाहिए थे। भारत के लिए मामला तब और खराब हो गया जब दीपक हुड्डा आउट हो गए और दर्शकों को अभी भी 6 ओवर में 56 रन चाहिए थे, लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाल लिया और वह भारत के लिए सबसे बड़े हीरो बन गए।