Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कनाडा में भारतीय छात्रा पर हमला, विदेश मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

 

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में भारतीय छात्रा पर हमले पर दुख जताते हुए अपने मंत्रालय से परिवार के सदस्यों को जल्द से जल्द वीजा सुविधायें प्रदान करने को कहा है।

एक ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा के टोरंटो शहर में एक भारतीय छात्रा राचेल अल्बर्ट पर गंभीर हमले के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को कहा है कि वह उसके परिवार को वीजा संबंधित मदद मुहैया करायें। उन्होंने परिवार वालों के लिए के संपर्क सूत्र भी साझा किया है।

रोनाल्ड नामक एक व्यक्ति ने विदेश मंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनकी रिश्तेदार राचेल (तमिलियन) पढ़ाई के लिए कनाडा गई हुई थी। उपसपर चाकूओं से हमला हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती है। कृपया उसकी मदद करें।

उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात यॉर्क यूनिवर्सिटी के कैंपस के पास 23 वर्षीय युवती राचेल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। हमलावल ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसे थोड़ी दूर तक घसीटा भी। राचेल अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है।