Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस…

बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने का प्लान बनने लगता है। क्योंकि गर्मी के मौसम में बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ रहती है और उनके पेरेंट्स को भी आसानी से समर वेकेशन मिल जाता है।

ऐसे में हर कोई ऐसी जगह जाना चाहता है जहाँ पर इस तपती धूप से बचने के साथ ठंडक और फ्रेश महसूस हो सके। आज हम यहाँ पर भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे है।

इन टूरिस्ट प्लेस के आकर्षण से ना सिर्फ भारत के लोग बल्कि दुनियाभर के लाखों लोग हर साल खींचे चले आते है। ये है गर्मी के मौसम में भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस…

नगिनी, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)

हिमालय की हसीन वादियों में बसा हिमाचल के नगिनी का खुबसूरत नज़ारा हर किसी का मन मोह लेता है। गर्मी के मौसम में यहाँ पर आने वाले पर्यटकों की संख्या लाखों में पहुँच जाती है। चारों तरफ खुबसूरत पहाड़ियाँ इस प्लेस को एक अलग ही नज़ारा प्रदान करती है। इतना ही नहीं आप यहाँ पर ट्रैकिंग और एडवेंचर का भी मजा भी ले सकते है।

रानीखेत, उत्तराखंड

वैसे तो पूरा उत्तराखंड बेहद खुबसूरत है, लेकिन गर्मी की छुट्टियों में खासकर रानीखेत घूमना अपने आप में एक अलग ही एहसास देता है। यहाँ पर पैराग्लाइडिंग करना सैलानियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। बता दें कि इस जगह की खूबसूरती से प्रभावित होकर कुमांऊ के राजा सुखदेव की रानी पद्मावती यहाँ रहने लगी थी। इसलिए इस जगह को रानीखेत कहा जाता है।

शिलांग, मेघालय

खुबसूरत पहाड़ियां, नदियाँ, पेड़ और सुहावना मौसम इस जगह को एक अलग ही खूबसूरती प्रदान करता है। शिलांग की खूबसूरती की वजह से इस जगह को ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है। इस जगह पर विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में हर साल आते है।

जम्मू और कश्मीर

कश्मीर को ऐसे ही धरती का जन्नत नहीं कहा जाता है। यहाँ की खूबसूरती इतनी मनमोहक है कि जब कोई व्यक्ति एक बार यहाँ आता है तो वो दोबारा इस जगह पर जरुर आता है। यहाँ पर पत्निटोप, पहलगाम, लेह, लद्दाख, जैसी कई सारी मनमोहक घूमने की जगहें है। ये है भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस जो कि ख़ासकर गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है।