Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत रक्षा दल आजमगढ़ में लावारिस लाशों का दाह संस्कार और पिंडदान किया

भारत रक्षा दल आजमगढ़ द्वारा लावारिस लाशों का दाह संस्कार ही नहीं बल्कि उनकी आत्माओं की शांति के लिए पितृपक्ष में उनका सामूहिक पिंडदान भी करते हैं

आज़मगढ़ में लावारिस लाशों के पोस्टमॉर्टेम के बाद शव के दाह संस्कार कर उनका उद्धार करने वाला सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल केवल अग्नि देने तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन लावारिस लाशों की आत्मा की शान्ति के लिए पितृ पक्ष में सामूहिक रूप से विधिविधान पूर्वक पिंडदान भी करते हैं और सामूहिक भोज का आयोजन करते हैं। आज भारत रक्षा दल संगठन ने शहर के समीप तमसा नदी के तट पर ब्राह्मणों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच श्राद्ध दिया। इसके उपरांत शहर के कटरा स्थित अपने जिला कार्यालय पर सामूहिक भोज का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2013 से लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार का जिम्मा लिया गया। ख़ास बात है

कि इसमें कोई सरकारी सहयोग नहीं है बल्कि आम जनमानस व कार्यकर्ता सहयोग करते हैं। विगत 7 वर्षों में अब तक करीब 460 शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है। इससे पूर्व पोस्टमॉर्टेम के बाद शव को पुलिस कर्मी या तो नदी में बहवा देते थे या कहीं और ठिकाने लगवा देते थे जिससे शवों की दुर्गति होती ही थी वहीं पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। इसके अलावा पिछले दो वर्षों में कई ऐसे शव भी आए जो कोविड के चलते परिजनों के हाथों अंतिम संस्कार के मोहताज हो गए लेकिन भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अंतिम संस्कार किया।

प्रदेश जागरण : आजमगढ़