Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्व कप : कोहली ब्रिगेड ने दी कंगारू टीम को 36 रनों से मात

ओवल। विश्व कप-2019 में अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 330 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया की तरफ से बुमराह ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा चहल और भुवनेश्वर ने 2-2 विकेट झटके। कंगारू टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वार्नर 56 रन, एरॉन फिंच 36 रन, उस्मान ख्वाजा 42 रन और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी 55 रनों पर नाबाद रहे। इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई दहाईं के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की यह चौथी जीत है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड से होगा।

शिखर धवन बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे शिखर धवन, जिन्होंने 117 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गयाा।