Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन गर्मियों में घूमने और हनीमून के लिए जाएँ यहाँ

लाइफस्टाइल|

गर्मियों का सीज़न चल रहा है और ऐसे में लोग पहाड़ों पर अपनी छुट्टियाँ तो मानते ही हैं साथ में हनीमून के लिए इस गर्मी में पहाड़ी क्षेत्र मुफीद जगह होती है | आइये आपको बताते हैं ऐसे ही हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में.

उत्तराखंड की राजधानी हैं खूबसूरत

देहरादून एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां का मौसम हर सीजन में सुहाना रहता है. सर्दियों के मौसम में देहरादून में बहुत ठंड पड़ती है, पर गर्मियों के मौसम में देहरादून का टेंपरेचर करीब 35 डिग्री के आसपास रहता है. इसी वजह से यहां पर ज्यादा बारिश होती है. इसके अलावा देहरादून में हरी भरी पहाड़ियां और वाटरफॉल्स टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. समर सीजन में  हनीमून कपल्स के लिए भी देहरादून बहुत मशहूर है. 

इसे भी पढ़ें,यहाँ क्लिक करें

सहस्त्रधारा:

देहरादून में मौजूद सहस्त्रधारा पहाड़ों में घने जंगलों के बीच मौजूद है. यह एक पिकनिक स्पॉट भी है. यहां पर बहुत ही खूबसूरत गुफाएं हैं. जहां लगातार पानी टपकता रहता है. सहस्त्रधारा एक औषधीय गुणों वाला झरना है. ऐसा माना जाता है कि इस झरने के नीचे नहाने से स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. 

टाइगर फॉल:

देहरादून में आप टाइगर फॉल का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं. यह खूबसूरत झरना सड़क से लगभग 10 किलोमीटर नीचे मौजूद है. यह झरना 50 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. जहां आप अपने पार्टनर के साथ ठंडे पानी का मजा ले सकते हैं.

रॉबर्स गुफा:

रॉबर्स गुफा देहरादून बस स्टैंड से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है. यह एक बहुत ही खूबसूरत गुफा है. यहां आपको 1 किलोमीटर की ट्रैकिंग करके जाना पड़ेगा. 

राजाजी नेशनल पार्क

देहरादून में आप राजाजी नेशनल पार्क में घूम सकते हैं. इस पार्क को 1966 में बनाया गया था. यह पार्क लगभग 820 वर्ग फीट किलोमीटर में फैला हुआ है. यह पार्क शिवालिक पहाड़ियों की हरी-भरी घाटियों में बना है. राजाजी नेशनल पार्क में आप कई प्रकार के फूल पेड़ पौधे और जानवर देख सकते हैं.

 

FRI

एफआरआई

देहरादून क्लॉक टॉवर से महज सात किलोमीटर की दूरी स्टेट का एक मात्र सबसे ओल्डेस्ट इंस्टीट्यूट स्थित है. एफआरआई के इतिहास बारे में बात की जाए तो ब्रिटिश काल में 1878 में ब्रिटिश इंपीरियल वन स्कूल स्थापित किया गया. फिर 1906 में ब्रिटिश इंपीरियल वानिकी सेवा के तहत इंपीरियल वन अनुसंधान संस्थान (आईएफएस) के रूप में पुनस्र्थापना हुई. 450 हेक्टेअर में फैला एफआरआई में कुल सात म्यूजियम हैं. जिसमें वनस्पति विज्ञान से तत्वों को संग्रह किया गया है. वैसे तो एफआरआई का बॉलीवुड कनेक्शन भी गजब है. कई बड़े फिल्म निर्माता एफआरआई कैंपस में फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं.