Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्कूल एसेंबली में भी बच्चों को दें वर्ड ऑफ दा डे, जीके ऑफ दा डे की जानकारी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता -शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान देने के निर्देश

सिरसा, 01 सितंबर।।।।।( सतीश बंसल )
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में सुबह एसेंबली के दौरान
वर्ड ऑफ दा डे, जीके ऑफ दा डे तथा कुछ महत्वपूर्ण एवं जरूरी समाचारों के महत्वपूर्ण बिंदुओं की रीडिंग अवश्य
करवाई जाए ताकि बच्चों का सामान्य ज्ञान व शब्दों का ज्ञान बढ़े तथा उनमें न्यूज पढऩे की आदत विकसित हो
और इससे भी उनके ज्ञान की बढ़ोतरी होगी।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता वीरवार को अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा
कि स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाए। बच्चों का ड्राप आउट नहीं होना चाहिए तथा
बच्चों की नियमित उपस्थिति भी रहनी चाहिए। जो बच्चे स्कूल ड्राप आउट हो चुके हैं, उनका पुन: दाखिला
करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए अध्यापक अभिभावकों के संपर्क में रहें तथा उन्हें नियमित रूप से जागरूक
भी करते रहें। सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा हर हाल में पूरी होनी चाहिए। स्कूलों में पढ़ाई में कमजोर बच्चों को
अच्छा वातावरण दिया जाए तथा उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। ऐसे बच्चे समय-समय पर मिलने वाले
प्रोत्साहन और प्रेरणा से आगे बढ़ेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम लाकर शिक्षा सुधार की दिशा में अच्छा
प्रयास करेंगे। पूरी ऊर्जा के साथ काम करें ताकि इनमें और सुधार हो सके।
उन्होंने कहा कि जिला में शिक्षा में अच्छा व खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को चिन्हित करें ताकि जो स्कूल
पिछड़ रहे हैं, उनमें अतिरिक्त व्यवस्था के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को

निर्देश दिए कि बच्चों के माता-पिता को भी विद्यालय में बुलाएं तथा बच्चों की पढ़ाई के बारे में चर्चा करें, इससे
बच्चों की शिक्षा में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सक्षम के तहत सभी मिलकर मेलजोल से
कार्य करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, डीपीसी
बूटा सिंह सहित खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।