Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 दिनों तक पूछताछ की, इन 5 दिनों के अंदर राहुल गांधी से करीब 40 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की।

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 दिनों तक पूछताछ की। इन 5 दिनों के अंदर राहुल गांधी से करीब 40 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। हालांकि राहुल गांधी ने पूछताछ के दौरान की गई बातों का जिक्र नहीं किया। लेकिन आज राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी उनसे क्या बातें करते थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने ईडी का जिक्र करते हुए कहा, एक दिन ईडी के एक अधिकारी ने रात 11 बजे मुझसे पूछा कि 11 घंटे हो गए हैं और राहुल जी आप अभी तक थके नहीं हैं। इसका जवाब देने के लिए मैंने सोचा कि मैं इन से झूठ बोलता हूं।

मैंने ईडी के अधिकारियों से कहा कि मैं विपासना करता हूं। मैं 10 घंटे और बैठ सकता हूं।  राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “सच यह है कि मैं ईडी के साथ पूछताछ के दौरान उस कमरे में अकेले नहीं बैठा था, बल्कि मेरे साथ कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता और नेता खड़ा था। आप एक आदमी को थका सकते हो लेकिन आप कांग्रेस के करोड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को नहीं थका सकते। सिर्फ कांग्रेस के ही कार्यकर्ता और नेता उस कमरे में नहीं थे, बल्कि इस सरकार के खिलाफ जो भी बिना डरे लड़ता है, वह मौजूद था।”