Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नरेंद्र गिरी मौत मामले में तीनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा

अखिल भारतीय ’अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान जेल में बंद महंत नरेंद्र गिरि के करीबी शिष्य आनंद गिरि और हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी को रिमांड पर लेने की अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सीबीआई को उनसे पूछताछ करने के लिए 5 दिन का समय दे दिया है l

बता दें कि सीबीआई द्वारा 3 दिनों से लगातार बागांबरी मठ पहुंच कर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच शुरू कर दी थी l सुसाइड नोट में आनंद गिरि,आद्या प्रसाद तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी का नाम होने की वजह से उनसे पूरे मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट मैं इन तीनों लोगों को रिमांड पर लेने की अपील किया था l सीबीआई द्वारा की गई इस अपील पर गौर करते हुए कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई किया l सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए तीनों आरोपियों से पूछताछ बहुत जरूरी है क्योंकि महंत नरेंद्र गिरी ने अपनी मौत से पहले कथित सोसाइड नोट में इन तीनों ही आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था l साथ ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है l इसे देखते हुए उन्हें लग रहा है कि पूछताछ के दौरान इन तीनों से कुछ अहम तथ्य सामने आ सकते है l हालांकि आरोपियों के वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि यह सीबीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है l