Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

PM आवास योजना दिलवाने के नाम पर 22 गरीबों के बैंक खाते से ढाई लाख से ज्यादा नकदी निकालने वाला जालसाज चढ़ा हत्थे Azamgarh Crime

आजमगढ़ : थाना पवई क्षेत्र में
प्रधानंत्री आवास योजना के तहत बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रूपया निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।07.9.2022 को शकुन्तला पत्नी हरिलाल ग्राम महुआ थाना पवई ने थाना स्थानीय पर शिकायत की कि दिनांक- 28.08.2022 को विपक्षी वसीम पुत्र नूर मोहम्मद, जियालाल पुत्र संजू निवासीगण ग्राम सहदुल्लाहपुर थाना पवई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3.5 लाख रुपया मिल रहा है कहकर आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति व एक फोटो घर पर बुलाकर प्रधानमंत्री फार्म, आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति पर काली स्याही से चार बार अंगूठा लगवाकर दिनांक 03.09.2022 को बैंक आफ बडौदा खैरुद्दीनपुर से वादिनी के खाता संख्या – 111402010003283 से 10-10 हजार करके 20 हजार व आदि 22 खातेदारों के खाता से कुल 252950/ रुपया निकाल लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया ।


दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 269/22 धारा 419/420/467/471 भादवि विरुद्ध 1.वसीम पुत्र नूर मोहम्मद,2. जियालाल पुत्र संजू निवासीगण ग्राम सहदुल्लाहपुर के पंजीकृत किया गया। उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय मय हमराह द्वारा दिनांक 9.9.2022 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जियालाल पुत्र संजू को बागबहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पैसा के लालच मे आकर के लोगों से धोखाधड़ी कर लिया था एवं अंगूठा फार्म पर लगवा लिया था आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति एंव व्यक्तियों का एक –एक फोटो ले लिया था।

facebook sharing button
twitter sharing button