Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फादर्स डे व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में  सिरसा  ब्लॉक की स्पेशल नामचर्चा संपन्न

सिरसा।।।(सतीश बंसल )  – नामचर्चा में देखने को मिला गुरु भक्ति, श्रद्धा भाव और दृढ़ विश्वास का गजब जुनून– अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को बांटा राशन शहर की सोनी धर्मशाला में रविवार शाम गुरु भक्ति, श्रद्धा भाव और दृढ़ विश्वास का गजब जुनून देखने को मिला। अवसर था सिरसा ब्लॉक की ओर से फादर्स डे व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के उत्तरप्रदेश बरनावा स्थित आश्रम में पधारने की खुशी में आयोजित स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का। नामचर्चा में ब्लॉक के सभी गांवों व शहरों के विभिन्न जोनों से भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। डेरा श्रद्धालुओं के प्रेम से जहां नामचर्चा पंडाल खचाखच भरा हुआ था। वहीं डेरा प्रेमियों के चेहरों पर पूज्य गुरु जी से ऑनलाइन मुखातिब होने के पश्चात अलग ही खुशी का नजरा साफ झलक रहा था। इस अवसर पर नामचर्चा की समाप्ति पर 139 मानवता भलाई।

कार्यो को गति देते हुए ब्लॉक के फूड बैंक से अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को राशन दिया गया। वहीं नामचर्चा के दौरान लगातार 55 बार रक्तदान कर कर इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में नाम दर्ज कराने वाले ब्लॉक के नर सिंह इन्सां को ब्लॉक कमेटी द्वारा सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया गया।

शाह सतनाम जी मार्ग स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने इलाही नारा लगाकर की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। कविराजों ने मस्ती भरी है साकिया…, होश हवास सब छीनी जी, पीर नैना मिलाइके…, खिड़ी दर्शन दी गुलज़ार… व नूरे जलाल है छा गया-सतगुरु प्यारा आ गया… आदि कव्वालियां बोली। जिस पर साध-संगत ने नाचगाकर खुशियां मनाई। तत्पश्चात संदीप चुघ इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना। नामचर्चा की समाप्ति पर समस्त साध-संगत को प्रसाद बांटा गया।

स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे प्रदेश के यूथ 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां व मनोज इन्सां ने सर्वप्रथम उपस्थित साध-संगत को फादर्स डे व पूज्य गुरु जी के आगमन की इलाही नारा लगाकर बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने साध-संगत को 139 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साध-संगत से आह्वान से किया जब भी बरनावा आश्रम से पूज्य गुरु जी का कोई बुलावा आये तो सभी ने गुरु जी के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए वहां पहुंचकर गुरु जी के दर्शन करने है और इस दौरान प्रशासन का भी भरपूर सहयोग करना है। नामचर्चा पंडाल में महिला व पुरुषों की साइड में दो अलग-अलग बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई। जिसमें 17 जून को बरनावा आश्रम से पूज्य गुरु की लाइव वाली वीडियो क्लिप को चलाया गया। जैसे ही स्क्रीन्स पर पूज्य गुरु जी की वीडियो को प्ले किया गया तो नामचर्चा पंडाल धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र व इलाही नारे से गुंज उठा और साध-संगत ने फूल बरसाकर व पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। वहीं इस दौरान साध-संगत में वैराग्य की अश्रु धारा बहने लगी।

पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी का साध-संगत में अलग ही जुनून सवार है। जिसका नजारा नामचर्चा में साफ देखने को मिला। नामचर्चा में पहुंची अलग-अलग जोनों व गांवों की साध-संगत ने जागो व ढोल नगाड़े बजाते हुए नाम चर्चा पंडाल में प्रवेश किया। महिला अनुयायियों के साथ-साथ पुरुष श्रद्धालुओं ने भी जागो निकालकर खुशी मनाई। इसके अलावा डेरा अनुयायी अपने-अपने वाहनों के काफिलों में एमएसजी लिखित बड़े-बड़े झंडे लगाकर नामचर्चा में पहुंचे। फादर्स डे व पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में नामचर्चा पंडाल में देशी घी के दिये जलाये गए। साथ में विभिन्न रंगों से सुंदर रंगोली भी तैयार की गई थी। इसके अलावा रंग-बिरंगे गुब्बारों से भी नामचर्चा पंडाल के स्वागत द्वारा का सजाया गया था। नामचर्चा में आने वाली साध-संगत को ठंडा शरबत पिलाया गया।