Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रदेश में औसत से कम बरसात होने से आहत किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन न काटने की अनुमति दी

मुख्यमंत्री योगी ने ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए है। शनिवार को मानसून और फसल बोआई की समीक्षा के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने के लिए कम बरसात के कारण खराब हुई फसलों की भरपाई कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 20 अगस्त तक कुल 284 मिलीमीटर बरसात हुई है। जो वर्ष 2021 में हुई 504.10 मिलीमीटर और 2020 में हुई 520.3 एमएम बरसात से कम है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मौजूदा परिस्थितियों में किसानों को अतिरिक्त सहायता दिया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि बिजली का बिल बकाये के कारण किसानों के ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएं। पावर कारपोरेशन की ओर से  ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच किसानों का हित सुरक्षित रखा जाएगा। खेती-किसानी की जमीनी स्थिति का बारीकी से आकलन कर किसानों को हर संभव मदद मुहैया उपलब्ध कराई जाएगी।  कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सभी विकल्पों को शामिल करते हुए हुए बेहतर राहत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए