Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, कभी एक मैच के मिलते थे 200 रूपए

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया कटक में तीसरा वनडे मैच खेल रही है। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका पाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कभी मैच के 200 रूपए मिलते थे लेकिन आज वह टीम इंडिया का हिस्सा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में नवदीप सैनी ने अपना डेब्यू किया है। बता दें कि नवदीप सैनी भारतीय टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 229वें खिलाड़ी बने। दरअसल, 26 वर्ष के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। नवदीप ने आईपीएल 2019 में अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया और आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे।

हालांकि नवदीप भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। 3 अगस्त 2019 को नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू मैच खेला था। नवदीप सैनी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसका उन्हें लाभ मिला। रणजी ट्रॉफी में नवदीप सैनी दिल्ली के लिए खेलते हैं, हालांकि वह हरियाणा के करनाल से हैं।

यही नहीं, कम लोग ही जानते होंगे कि एक वक्त ऐसा भी था जब सैनी को करनाल में लोकल टूर्नामेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे। एक और रोचक बात यह है कि 2013 तक सैनी लेदर बॉल नहीं, टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे। बता दें कि करनाल प्रीमियर लीग में दिल्ली के पूर्व गेंदबाज सुमित नरवाल ने नवदीप की गेंदबाजी देखी और काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद सैनी को दिल्ली बुलाया गया. दिल्ली में उन्होंने गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस कराई।