Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चीन में ठीक हुए लोगों में से इतने प्रतिशत को फिर से हो गया कोरोना संक्रमण

 

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित 537 लोगों को पूरे तरीके से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। कोविड-19 से संक्रमित जिन लोगों को गुरुवार देर रात छुट्टी दे दी गई थी, उन ठीक हुए लोगों में फिर कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

नेशनल हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। चीन में गुरुवार देर रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 81,340 मामले सामने आए हैं और इस महामारी के चलते 3,292 लोगों की मौत हुई है।

चीन की सरकार ने शनिवार (28 मार्च) से दूसरे देशों के लिए अपनी सीमा बंद कर दी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर सीमा कब तक बंद रहेगी। यहां अब तक 3,287 मौतें हो चुकी है। वहीं, कोरोना वायरस से 81,285 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर चीन में ठीक हुए लोगों के बीच फिर से कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से चिंता एक बार फिर से बढ़ने लगी है। नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार यहां संक्रमण से ठीक हो चुके 10 प्रतिशत लोगों में फिर से कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ठीक हो चुके 74051 लोगों में से 10 प्रतिशत लोगों में एक बार फिर से कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।