Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

#JEEAdvanced2018: रुड़की जोन के प्रणब बने 337 नंबर के साथ किया ऑल इंडिया टॉपर, सुपर-30 ने लहराया परचम

आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का रिजल्ट रविवार को आइआइटी कानपुर ने जारी कर दिया है. हर साल की तरह इस साल भी बिहार के सुपर 30 ने जेईई एडवासं में परचम लहराया है. वहीं परीक्षा में रुड़की जोन के प्रणव गोयल ने ऑल इंडिया पहला स्थान हासिल किया है. प्रणव पंचकूला के रहने वाले हैं. उन्होंने 360 में से 337 अंक लाकर यह मुकाम हासिल किया है.इस साल 11 हजार 279 सीट हैं, जिसमें से अलग से 800 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व हैं.

लड़कियों में मीनल ने किया टॉप

वहीं लड़कियों में दिल्ली की मीनल पारख ने टॉप किया है. मीनल ने ऑल इंडिया में छठी रैंक हासिल की है. इस बार 18,138 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाय्ड किया. क्वालिफाय करने वाले कैंडिडेट्स अब 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशनल ले सकेंगे.

इस बार लड़कियों को मिलेगा कोटा

जेईई एडवांस्ड के लिए 2 लाख 31 हजार 24 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया था, इनमें से 1 लाख 55 हजार 158 ने जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर दिए.इनमें से 18 हजार 138 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई किया, जिनमें से 16 हजार 62 लड़के और 2 हजार 76 लड़कियां शामिल हैं. इस साल का रिजल्ट 11.7% रिजल्ट रहा.