Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगर निगल गए है च्युइंगम तो हो सकती है समस्याएं news in hindi

[ad_1]

कुछ लोग अपने मुंह की एक्सरसाइज के लिए हर वक्त च्युइंगम चबाते हुए नजर आते हैं. कई बार चबाते-चबाते गलती से च्युइंगम पेट में चला जाता है. हालांकि ये च्युइंगम कुछ समय बाद पेट से बाहर निकल जाता है. लेकिन कभी-कभी यही च्युइंगम पेट से बाहर निकलने के बजाय पेट में फंस जाता है ऐसे में यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

 गलती से च्युइंगम निगल लिया है तो हो सकती है परेशानी:

# जब यह च्युइंगम पेट के भीतर पहुंचता है तो पेट में हाइड्रो क्लोरिक एसिड च्युइंगम में मौजूद कुछ तत्वों को अलग करता है.

# पेट में मौजूद एसिड आमतौर पर चीनी,ग्लिसरीन और मिठास लाने के लिए इस्तेमाल हुए पेपरमिंट ऑयल जैसे सॉफ्टनर को अलग करके शरीर से बाहर निकालता है.

# पेट की आंतों तक पहुंचने के बाद च्युइंगम शरीर से बाहर तो निकल जाता है लेकिन इसे शरीर से पूरी तरह से बाहर निकलने में 25 घंटे या उससे ज्यादा का समय लग जाता है.

अगर ये आपके पेट से बाहर ना निकल पाए तो आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

कलर आई लाइनर लगाने से पहले जान लें जरूरी टिप्स

किसी से भी बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

कोरोना महामारी के बीच तनाव और चिंता के मुद्दों से निपटने के 5 टिप्स

दो मुंहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, कुछ ही दिन में दिखेगा असर

शुरु​आती महीनों में प्रेगनेंसी को छिपाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

शादी में हैवी नथ पहनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी परेशानी

बारिश के दिनों में आपके पैरों को इंफेक्शन से बचाएंगे ये टिप्स

[ad_2]
Source link