Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीके की रफ्तार के सही आकलन के लिए ICMR ने तैयार किया वैक्सीन ट्रैकर

नई दिल्ली। देश में टीकाकरण की गति और संख्या को साप्ताहिक स्तर पर ट्रैक करने के लिए आईसीएमआर ने कोरोना वैक्सीन ट्रैकर तैयार किया है। यह ट्रैकर कुछ ही दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जाएगा। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस ट्रैकर की मदद से हम टीकाकरण की गति का सही आकलन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि त्योहारों को देखते हुए लोगों को भीड़ से बचना चाहिए। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सभी उपाय अपनाने चाहिए। मास्क लगाए रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हाथ सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है।

टीके की प्रभावशीलता के अध्ययन पर डॉ. भार्गव ने बताया कि कोरोना रोधी टीके की पहली डोज मृत्यु दर को रोकने में 96.6 प्रतिशत तक प्रभावी है। वहीं, कोरोना टीके की दूसरी डोज मृत्यु दर को रोकने में 97.5 प्रतिशत तक प्रभावी है।