Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मानव शव से खाद बनाने वाला पहला देश बनेगा अमेरिका, परिवार वाले बगीचे में ही इस्तेमाल कर सकेंगे

वॉशिंगटन। क्या आपने कभी मानव शव से खाद बनाने का मामला देखा है। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि अमेरिका में ऐसी ही एक मांग को मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद वहां मानव शव का प्रयोग खाद के रूप में किया जाएगा। वॉशिंगटन इस फैसले को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। वहां के गवर्नर ने इस बात की जानकारी दी और साथ ही बिल पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

इस फैसले के बाद वहां पर अंतिम संस्कार और दफनाने से होने वाले कार्बन उत्सर्जन के मामलों में कटौती की जाएगी। नया नियम अगले साल मई में लागू होगा। जिसके बाद यहां पर लोगों के पास यह विकल्प मौजूद होगा कि वह खुद के शव का खाद बनाने के लिए दे सकें। इस प्रक्रिया को रिकंपोजिशन कहा जाएगा।

बताते चलें कि अमेरिका में इस तरह के मामले में सबसे पहला ऑफर सिएटल नाम की कंपनी ने दिया था। जिसने कहा था कि मानव शव का इस्तेमाल खाद बनाने में किया जाए।

हालांकि, नियम बनाने के लिए लड़ाई लड़ने वाली रीकंपोज की संस्थापक कैटरीना स्पेड का कहना है कि रिकंपोजिशनल शव को दफनाने और अंतिम संस्कार करने के बीच एक विकल्प प्रदान करता है। यह प्राकृतिक होने के साथ सुरक्षित और टिकाऊ है। इस फैसले से न केवल कार्बन उत्सर्जन रुकेगा, बल्कि जमीन की भी बचत होगी।