Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एचएसबीसी ने 150 भारतीयों को नौकरी से निकाला

 

नई दिल्ली। भारत में निजी क्षेत्र की एचएसबीसी बैंक ने उसके वैश्विक परिचालन में भारत स्थित कार्यालयों से मदद करने वाले 150 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। बैंक ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि वैश्विक स्तर पर अपने परिचालन को नये सिरे से व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया है।

वैश्विक स्तर पर एचएसबीसी के कर्मचारियों की संख्या 2.38 लाख है। वैश्विक परिचालन को नये सिरे से व्यवस्थित करने के उसके इस कदम से 150 से कम कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। मुख्य रूप से पुणे और हैदराबाद में बैंक के मध्य प्रबंधन स्तर के कर्मचारियों को हटाया गया है। भारत में बैंक के आफिस में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 15,000 है।

उल्लेखनीय है कि एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा होल्डिंग कंपनी है। बैंक की उत्पत्ति मुख्य रूप से हांगकांग में और कुछ हद तक शंघाई में है, जहां शाखाएं पहली बार 1865 में खोली गई थीं। एचएसबीसी नाम हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के शुरुआती दौर से लिया गया है।