Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

होंडा jazz को इतनी कम कीमत में करेगी लॉन्च, जानें क्या हैं इसके….

 
होंडा ने हाइब्रिड कारों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। कहा, कि वर्ष 2020 में लॉन्च होने वाली जैज को पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। अगले साल पांचवीं पीढ़ी की सी-सेगमेंट की सेडान होंडा सिटी को भी लॉन्च किया जाना है। वहीं 2020 की जैज को इस साल के आखिर में टोक्यो मोटर शो में आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं खबरें हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन की प्रीमियम हैचबैक जैज होंडा की पहली कार होगी जो हाइब्रिड पावरट्रेन पर बनेगी।
 

मल्टी मोड ड्राइव टेक्नोलॉजी की मिलेंगी सुविधायें

 आसार हैं कि जैज में इंटेलिजेंट मल्टी मोड ड्राइव हाइब्रिड कार टेक्नोलॉजी का फीचर मिलेगा, जो अभी तक फ्लैगशिप कार होंडा अकॉर्ड में इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं जैज में मिलने वाला यह सिस्टम आकार में छोटा होगा। होंडा अकॉर्ड की कीमत 43 लाख रुपये है। लेकिन होंडा जैज को मात्र साढ़े छह लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

मिलेगा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन

 जैज में कंपनी 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी दे सकती है। कंपनी इसे बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च कर सकती है। होंडा मोटर के प्रेसिडेंट और रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर ताकाहीरो ने कहा कि हमने 2030 तक अपनी ग्लोबल ऑटोमोबाइल यूनिट्स की बिक्री के दो-तिहाई हिस्से को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा है।