Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नैचरल उबटन बढ़ाएगा आपके फेस का ग्लो, 7 दिन में दिखेगा असर…

गर्मियों के दिनों में चहरे को सुन्दर बनाने और उसकी ख़ूबसूरती बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. इसके लिए लडकियाँ बाजार में उपस्थित कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं.

लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हे अपना कर आप अपने चेहरे को निखार दे सकती हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही प्राकृतिक उबटन के बारे में बताने जा रहे है.  

नींबू और ग्‍लीसरीन

दाग धब्‍बों से मुक्‍ती पाने के लिये और चेहरे पर ग्‍लो भरने के लिये यह फेस पैक लगाएं. 1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन में 5 बूंद नींबू की बूंद डालें और एक कॉटन बॉल से इसे चेहरे पर लगाएं. फिर चेहरे को 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. यह मास्‍क ड्राई स्‍किन के लिये काफी अच्‍छा है.

मलाई और शहद

यह मास्‍क त्‍वचा में नमी भरता है, जिससे स्‍किन ग्‍लो करने लगती है. 1 चम्‍मच मलाई लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें. पहले चेहरे को धो लें और फिर इसका एक कोट लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इस मास्‍क को रोजाना लगाएं.

आलू और दही

इस पैक में विटामिन सी, प्रोटीन और आयरन होता है जो कि सनटैनिंग और काले धब्‍बे मिटाता है. आलू को मसल लें और उसका पेस्‍ट बना लें. फिर उसमें 1 चम्‍मच शहद और दूही मिलाएं. चेहरे को धो कर यह पेस्‍ट लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इसको हफ्ते में दो बार लगाएं, आपको चेहरा हमेशा साफ बना रहेगा.

बेसन, दही और हल्‍दी

इस मास्‍क में एंटीऑक्‍सीडेंट और ब्‍लीचिंग गुण होते हैं, जिससे स्‍किन टोन हल्‍की हो जाती है. 1 चम्‍मच बेसन में आधा चम्‍मच दही और चुटकीभर हल्‍दी मिक्‍स करें. फिर इसे पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगा कर 30 मिनट तक छोड़ दें. फिर पानी से चेहरे को धो लें.

केले का मास्‍क

यह मास्‍क चेहरे के तेल को कम करता है और डेड सेल को हटाता है. एक चम्‍मच मसला हुआ केला, 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे आधे घंटे के लिये सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.