Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दांतो का पीलापन बनी है समस्या, इस तरह से करें दांतों का पीलापन दूर

दांतों का पीला होना कई बार आपको शर्मिंदा कर देता है. इनके पीलेपन के पीछे कई वजह होती हैं. तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, चाय-कॉफी का सेवन के अलावा अच्छी तरह से ब्रश न करना और पानी में फ्लोराइड का होना ऐसी कई कारण हैं, जो इस परेशानी का कारण देती है.

इन दिनों मार्केट में बहुत सारे Teeth Whitening टूथपेस्ट या फिर उससे मिलते जुलते तमाम Tooth Whitener प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन वह कहीं ना कहीं आपके दांतों को सफेद करने के साथ-साथ थोड़ा-बहुत साइड इफेक्ट भी करते हैं. तो अगर आपके भी दांत पीले हो रहे हैं तो घरेलु तरीके अपना कर उन्हें दूर कर लें. 

सामग्री

खाने का सोडा, नींबू, रूई

विधि

अपने दांतों को रूई से साफ कर लें, ताकि लार व थूक साफ हो जाए. खाने के सोडे में आधा नींबू निचोड़ लें. इसका अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को रूई की सहायता से सारे दांतों में लगाएं और एक मिनट तक छोड़ दीजिए. पानी से कुल्ला कर लें. दांत चमक जाएं.