Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश सीतापुर विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान की ऐतिहासिक जीत

लखनऊ बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सीतापुर विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे पवन सिंह चौहान ने 3755 वोटो से ऐतिहासिक जीत पाए। पवन सिंह चौहान सभी 19 ब्लाकों में जिनमें जीत हासिल किए है जैसे रेउसा , सिधौली, बेहटा ,सकरन, रामपुर ,खैराबाद मथुरा, ,लहरपुर, कसमंडा मिश्रिख एलिया, मछरेहटा, पहला, महोली ,महमूदाबाद ,पिसवा परसेंण्डी। पवन सिंह चौहान का समर्थन एवं प्रबंधन में सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन से मार्गदर्शन किया चुनाव के प्रचार के दौरान माननीय पवन सिंह चौहान ने सभी ब्लॉक प्रमुख को ब्लॉक प्रमुख , विधायक, प्रधानों, जिला पंचायत सदस्य के साथ जन संपर्क करके सभी को आश्वस्त किया समस्त जिले में रोजगार शिक्षा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि यह जीत और पूरे जनपद में भारतीय जनता पार्टी की है।

विधान परिषद चुनाव में पवन सिंह चौहान को 3555 मतों से जीत प्राप्त हुए तथा विपक्षी पार्टी को 61 वोट प्राप्त हुए और निर्दलीय प्रत्याशी को 8 वोट प्राप्त हुए और 42 वोट अस्वीकार कर दिए गए। जीत के बाद पवन सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सीतापुर के सभी सहयोगियों से मिलकर काफिला लगभग 500 गाड़ियों का खैराबाद होते हुए बक्शी का तालाब 3:15 सभी समर्थकों के साथ पहुंच गए  जहां पर सभी पत्रकार और मीडिया मौजूद थी तथा सभी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया ।