Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समुद्र के अंदर हिन्दुओं के धार्मिक स्थल, कही देखीं नहीं होगी ऐसी तस्वीरें…

हिन्दू धार्मिक स्थल वैसे तो पूरी धरती पर दूर दूर तक फैले हुए है. लेकिन हिन्दू धार्मिक स्थल जब समुद्र के अंदर भी दिखाई दे तो लगता है कि सच में हिन्दू धर्म का सबसे प्रचीन धर्म है, जिसका विस्तार आकाश धरती और पताल तक हुआ है.

समुद्र के अंदर धार्मिक स्थलों की तसवीरें जो हिन्दुओं की प्रचीन सभ्यता और धर्म को दर्शाती है, जिसमे कई मूर्तियाँ और जगहें है जो हिन्दू धार्मिक स्थल लग रही है.

तो आइये देखते है इसकी कुछ खास तस्वीरें. इंडोनेशिया में समुद्र के नीचे  मिली यह मूर्ति भगवान्  विष्णु की है. यह मूर्ति लगभग 5000  साल पुरानी बताई गई है.

इस खँडहर को देखकर लगता है, जैसे यह द्वारिका नगरी हो सकती है. क्योकि द्वारिका नगरी समुद्र तट पर बसी थी और सुमद्र के अंदर विलीन हो गई थी.

इस जगह पर यह शिव मूर्ति भी समुद्र के अंदर ही मिली, जो इस जगह पर उस समय की जाने वाली शिव पूजा को दर्शाता है.

यह भाग किसी नगर या महल के हिस्से जैसा प्रतीत होता है जो समुद्र में डूब गया होगा. इन सबको देखकर लगता है यह कोई प्राचीन प्रचलित नगरी रही होगी, जो समुद्र के समीप या अंदर थी.

यह मूर्ति समुद्र तल में ही डूबी हुई है. यह भी इंडोनेशिया के समुद्र में प्राप्त हुई.

यह जगह किसी महल का हिस्सा प्रतीत होता है, जो समुद्र में डूब गया होगा. यह द्वारिका नगरी का महल भी हो सकता है.

हिन्दू धर्म में शिव पूजा सबसे ज्यादा की जाती थी. इस लिए शिव की यह अद्भुत मूर्ति भी बाकी सब के साथ समुद्र के पानी ने डूबी हुई मिली.

यह सारी मूर्तियाँ और महल खंडहर को देखकर लगता है यह कोई बहुत प्रचलित और समृद्ध जगह रही होगी और इसमें मिलने वाली मूर्तियाँ और निशानियाँ हिन्दू धर्म स्थान की तरह पर्दर्शित कर रहा है.