Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीम सहयोग के साथ एचडीएफसी बैंक कर्मियों न किए पौधे रोपड़

पौधारोपण व उसका संरक्षण करना ही टीम का उद्देश्य-सुभाष
ऐलनाबाद, सुभाष। पौधारोपण के प्रति जहां आम लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है वहीं कुछ ऐसी संस्थाएं भी है जो पौधारोपण को अपना अहम उद्देश्य मानती है। इसी कड़ी को निरंतर रूप से जारी रखते हुए एचडीएफसी बैंक सिरसा के कर्मचारियों ने शहर ऐलनाबाद के चौधरी देवीलाल पार्क में शहर की सामाजिक संस्था टीम मिशन ग्रीन ऐलनाबाद के सहयोग के साथ पौधरोपण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बैंक कर्मियों ने टीम मिशन ग्रीन के सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में अशोका के पौधे रोपित किए जिसकी संरक्षण की जिम्मेवारी टीम मिशन ग्रीन ऐलनाबाद को दी गई। टीम मिशन ग्रीन के द्वारा बैंक कर्मियों को हरित समृति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान टीम संस्थापक सुभाष चंद्र ने बताया कि टीम की स्थापना का एक ही उद्देश्य था कि पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना, जो टीम नियमित रूप से करती चली आ रही है।

उन्होंने कहा कि आगे भी टीम का यही उद्देश्य जारी रहेगा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक की तरफ से गौरव बरावड़,कुलविंदर सिंह,राजेश कुमार,वरुण बेनीवाल, निशांत भाटिया,अमनदीप कंबोज, रोमी मेहता, कपिल पवार, सुरेंद्र गोदारा, किरण शर्मा, प्रियंका, तमन्ना, मीनू,खुशी मुंजाल,भूमि वर्मा टीम मिशन ग्रीन संस्थापक सुभाष चंद्र प्रेमी,रामअवतार पारीक, अध्यक्ष पवन सांखला,सचिव साहिल प्रजापति, कोषाध्यक्ष यश बंसल, एडवोकेट प्रवीण शर्मा,प्रवीण पारीक, रतन लाल सोनी,बबलू खिंचवानिया, अशोक खींचवानिया,जगदीश सोनी दयाराम स्वामी, सतविंदर सिंह,मंगल सिंह आदि सदस्यों ने इस सामाजिक कार्य में अपना बेहतरीन योगदान अदा किया।