Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरियाणा विस चुनाव : लाडवा सीट पर भाजपा के टिकट को लेकर मची होड़

 

 

कुरुक्षेत्र। लाडवा विधानसभा सीट से टिकट लेने के लिए भाजपा प्रत्याशियों में होड़ मची हुई है। हर कोई टिकट की दावेदारी ठोक रहा है। भाजपा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना टिकट पक्का कराने के लिए अपने-अपने आकाओं के यहां डेरा डाल दिया है। भाजपा से चुनाव लड़ने वालों की फेरहिस्त लंबी है। लिहाजा इस लंबी फेहरिस्त से भाजपा में असमंजस की स्थिति में है कि किस उम्मीदवार को रण क्षेत्र में उतारा जाए और कौन सा उम्मीदवार उम्मीद पर खरा उतरेगा, इसके लिए भी भाजपा हाईकमान टिकट फाइनल करने के लिए सूझबूझ केे साथ कदम रख रही है।

हालांकि विधायक डॉ. पवन सैनी सभी चाहवान लोगों पर भारी पड़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी टिकट के इच्छुक प्रत्याशी टिकट की जुगाड़बाजी में लगे हुए हैं। लाडवा में भाजपा से चुनाव लडऩे वाले लोगों की लंबी लिस्ट है। तकरीबन एक दर्जन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए टिकट की जोर आजमायश में लगे हुए हैं।

लाडवा विधानसभा क्षेत्र से 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने अपने विरोधियों को पटखनी देकर जीत दर्ज की थी।

लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 135 पंचायतें तो 145 गांव आते हैं। यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 85 हजार हैं। सैनी समुदाय के 32000 से अधिक मत होने के कारण इससे सैनी बाहूल्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।