Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लघु सचिवालय में धरने को समर्थन देने पहुंची हरियाणा किसान मंच की टीम

सिरसा, 04 जनवरी।( सतीश बांसल)

लघु सचिवालय में चले रहे पीटीआई और आंगनवाड़ी कर्मचारियों के धरने को हरियाणा किसान मंच की टीम ने अपना समर्थन देते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर किसान आंदोलन की जीत में अह्म भूमिका निभाने पर हरियाणा किसान मंच की टीम को कर्मचारियों ने सम्मानित भी किया। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि सरकार एक तरफ तो रोजगार देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर उन्हें बेघर कर दिया है। इन कर्मचारियों में काफी कर्मचारी ऐसे हैं, जोकि 40 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं, ऐसे में उनके लिए आगे कोई और विकल्प भी नहीं बचता है। भारूखेड़ा नेकहा कि प्रदेश व देश में दिनों दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जबकि सरकार रोजगार देने के दावे करने से थकती नजर नहीं आ रही है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में सरकारी तो दूर निजी क्षेत्र में भी रोजगार की संभावना नहीं नजर आएगी। सरकार एक-एक कर सभी सरकारी विभागों को निजी हाथों में सौंप रही है, जिससे कर्मचारियों का शोषण होगा और आमजन को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। भारूखेड़ा ने कहा कि हरियाणा किसान मंच की टीम तन-मन-धन से कर्मचारियों के साथ है। इस मौके पर सतपाल सिंह सिरसा, लखा सिंह अलीकां, गुरदीप सिंह बाबा, लखवीर सिंह अलीकां, जरनैल अलीकां, नायब मलड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।