Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत के टी20 विश्व कप के अभियान में हार्दिक की काफी अहम भूमिका

3 साल पहले ही पीठ की सर्जरी का हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। वो लंबे वक्त तक गेंदबाजी नहीं कर पाए। पिछले साल टी20 विश्व कप में भी उन्होंने बॉलिंग नहीं की। वो बतौर बल्लेबाज खेले और टीम इंडिया को हार के रूप में इसका खामियाजा उठाना पड़ा। इसके बाद वो 6 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे। लेकिन, इस साल आईपीएल से उन्होंने वापसी की और इसके बाद से ही अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। इसी वजह से उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी सौंपी गई और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी वो टी20 सीरीज खेले। दोनों ही सीरीज में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत के टी20 विश्व कप के अभियान में हार्दिक की भूमिका काफी अहम है। उन्हें टीम इंडिया पांचवें गेंदबाज के विकल्प के रूप में देखती है। लेकिन, आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भारतीय टीम की इस सोच से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि हार्दिक को पांचवें नहीं, बल्कि छठे गेंदबाज के रूप में देखना चाहिए और उन्हें बैटिंग ऑलराउंडर माना जाना चाहिए। टेलिग्राफ इंडिया से बातचीत में आशीष ने कहा, “हार्दिक भी शायद ही इस बात का कोई जवाब दे पाएंगे,क्योंकि आप प्लान बनाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार वो सफल हो। लेकिन, अब तक सब ठीक ही रहा है। हार्दिक किसी भी देश की लिमिटेड ओवर टीम में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर शामिल हो सकते हैं। हां, अगर वो गेंदबाजी करते हैं, तो यह टीम के लिए बोनस है। लेकिन, आप उन्हें टी20 या वनडे में पांचवें गेंदबाज के रूप में नहीं रख सकते हैं. वो केवल आपके छठे गेंदबाज हो सकते हैं।