Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्वकर्मा जयंती पर पांचाल ब्राम्हण सभा ने कराया भव्य पूजा और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज हो रही है. ऐसे में आश्विनी नक्षत्र एवं ध्रुव योग के युग्म संयोग में पूजा की गई तो सफल होगी. वहीं आप सभी को बता दें कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है और आज विश्वकर्मा जयंती है.

इसी शुभ अवसर पर लखनऊ के कटरा मकबूलगज के श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजनोतस्व का भव्य कार्यकर्म का अयोजन किया गया. साथ ही साथ भगवान का श्रृंगार, हवन, पूजा व आरती का कार्यक्रम किया गया.

साथ ही साथ ककुहास पांचाल ब्राहमंड सभा की वार्षिक पत्रिका का विमोचन सभा के अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा महामंत्री सुरेश चंद्र विश्वकर्मा संचालिका पुष्पा शर्मा और संरक्षक सतीश कुमार शर्मा ने किया.

आपको बताते चले इनके साथ ही यहाँ निर्मल जनकल्याण एवं संस्कृत अमिति उत्तर प्रदेश द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का योजन किया गया जिसमें भक्तों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.