Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गरीबों की भूख मिटाकर चेहरे पर मुस्कान लाएगी ‘हैपी फ्रिज’ सेवा

 

वाराणसी। पांडेयपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास बुधवार को हैप्पी फ्रिज सेवा का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया। पांडेयपुर व्यापार मंडल और फीडिंग इंडिया के संयुक्त प्रयास से खुली हैप्पी फ्रिज सेवा में गरीबों को थाली में भोजन दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना कर कहा कि इस सेवा के पीछे उद्देश्य लोगों को जागरुक करना है। घर और परिवार में किसी के यहां आयोजित मांगलिक और अन्य समारोहों में बचे खाने को न फेंक कर उसे सही जगह यहां हैप्पी फ्रिज में जमा किया जााएगा, जिससे किसी गरीब व्यक्ति को भरपेट भोजन मिल सके व उसका सही सदुपयोग हो सके।

व्यापारी नेता श्रीनारायण खेमका, प्रेम मिश्रा व अशोक जायसवाल ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा की नगरी में कभी भी कोई भूखा नहीं सोया है और न सोएगा। हैप्पी फ्रिज सेवा में भूखे गरीब कर थाली में भोजन यहां से मिल जाएगा। व्यापारी नेताओं ने शहर और ग्रामीण अंचल के सभी कैटर्स,लॉन संचालकों, व जनमानस से आह्वान किया कि किसी भी समारोह या घर में बचे भोजन को इस हैप्पी फ्रिज़ में जमा करे, जिससे काशी में कोई व्यक्ति भूखे पेट न रहे। ऐसे दान करने वालों पर अन्नपूर्णा की सदैव कृपा बनी रहेगी।

इस दौरान फीडिंग इंडिया की सिटी लीडर आकांक्षा सिंह,भाजपा के महानगर इकाई के नेता सोमनाथ विश्वकर्मा, हृदय गुप्ता, अजय गुप्ता (दादा), शैलेश गुप्ता, कौशल तिवारी, आनंद सोनकर आदि भी मौजूद रहे।