Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घाटी में आम लोगों से मिले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तो कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लगाया गंभीर आरोप

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद पूरे राज्य में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। जम्मू-कश्मीर और अलग-अलग क्षेत्रों में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है। हालांकि इस कड़ी सुरक्षा के बीच देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बुधवार को माहौल का जायजा लेने के लिए निकले।

अजित डोभाल ने घाटी के शोपियां में जाकर आम लोगों से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया और उन्हें स्थिति सामान्य होने का भरोसा दिलाया। वहीं अजित डोभाल के ऐसा करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उनको लेकर विवादित बयान दिया है। आजाद ने कहा है कि पैसे देकर किसी को भी अपने साथ लिया जा सकता है।

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘पैसे देकर आप किसी को भी अपने साथ ले सकते हैं। आजाद ने कहा कि कश्मीर के लोगों पर कर्फ्यू लगाकर और स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर कानून बनाया गया है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब कानून बनाने के लिए किसी सरकार ने ऐसा कदम उठाया हो।’ वहीं गुलाम नबी आजाद के ऐसा बयान देने और यह आरोप लगाने के बाद भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। उन्होंने आजाद से अपने इस बयान के लिए माफी मांगने की बात कही है।