Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुजरात सरकार ने कम किया ट्रैफिक जुर्माना, नितिन गडकरी ने विरोध में दिया बड़ा बयान

अहमदाबाद। गुजरात शासित भाजपा सरकार ने देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल से अलग हटते हुए अपने राज्य के नागरिकों को थोड़ी रियायत देने का मूड बनाया है। जिसकी वजह से राज्य की विजय रूपाणी सरकार ने जुर्माने की राशि को कम कर दिया है। इस फैसले से राज्य के लोगों में भी खुशी का माहौल है लेकिन सीएम विजय रूपाणी के इस फैसले पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि मोटर व्हीकल संशोधन बिल में कोई भी राज्य बदलाव नहीं कर सकता है। गडकरी के बयान के मुताबिक, ‘मैंनो राज्यों से जानकारी ली है। अभी तक कोई ऐसा राज्य नहीं है, जिसने कहा हो कि इस एक्ट को लागू नहीं करेंगे। कोई भी राज्य इससे बाहर नहीं जा सकता है।’गौरतलब हो कि इस नए एक्ट के लागू होने के बाद से ही देशभर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं अब गुजरात सरकार के इस फैसले के खिलाफ गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। वह पहले भी इस फैसले को लेकर कई बार बचाव कर चुके हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि सरकार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि बढ़ाने का फैसला जेब भरने के लिए नहीं बल्कि लोगों को ट्रैफइक रूल फॉलो करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया था। जिससे सड़कों को सुरक्षित बनाने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया था कि एक बार ओवर स्पीडिंग के चक्कर में उनकी गाड़ी का चालान भी कट चुका है।