GST के जरिये उत्तराखंड के घाटे को उभारने का काम करेंगे वित्तमंत्री प्रकाश पंत

बागेश्वर। उत्तराखंड के राज्य वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि राज्य में इस बार किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। पंत ने बताया कि राज्य सरकार इस बार जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाने वाली है। इस बार का आम बजट न सिर्फ जनता को राहत देने वाला होगा बल्कि यह प्रदेश को घाटे से भी उभारने वाला होगा।
प्रकाश पंत राज्य में नहीं लगाएंगे कोई नया टैक्स
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंत ने बताया कि प्रदेश का 2016-17 सत्र का बजट 39 हजार करोड़ का था जिसके बाद भी राज्य को करीब 4500 करोड़ रुपयों का घाटा हुआ था। पंत ने यह भी बताया कि राज्य सरकार इस बार ई योजनाओं के साथ आई है जिसके बाद अब प्रदेश को किसी तरह का कोई घाटा नहीं होगा।
पंत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार जीएसटी जैसी नई योजनाओं के साथ आई है। ऐसी योजनाएं राज्य से वित्तीय घाटा पूरी तरह से खत्म कर देंगी। यही नहीं, राज्य सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे सेक्टर्स पर भी काम कर रही है। साथ ही राज्य सरकार 21 लाख प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित बेरोजगारों को काम देगी ताकि राज्य से पलायन भी रोका जा सकेगा।