Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

झांसी : करगुवां गांव में फिर पसरा मातम, पोते पुष्पेंद्र यादव के शोक में दादी का निधन

 

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पुलिस के कथित एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की 90 वर्षीय दादी की रविवार को मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पोते की मौत के बाद वह लगातार रोए जा रही थी और सदमा लगने से उनकी मौत हो गई है। एक सप्ताह के भीतर परिवार में हुई दूसरी मौत से पूरा गांव शोकाकूल है।

पांच अक्टूबर की देर रात को मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस के अनुसार गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया था। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर उसके परिवार ने पुलिस पर कई सवाल खड़े  किए । इसके बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमा गयी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई राजनेताओं ने प्रदेश सरकार को घेरा लिया।