Govt. Hospital के गेट पर नवजात बच्ची के शव को नोंचते मिले कुत्ते

X
Pradesh Jagran26 Nov 2016 6:08 AM GMT
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। यहां आज सुबह नवजात बच्ची के शव को सरकारी अस्पताल के गेट पर कुत्ते नोंचते हुए मिले।जानकारी के मुताबिक, ठाकुरद्वारा के ग्राम करनावाला गांवड़ी निवासी मुकेश की छह माह की गर्भवती पत्नी पूनम की कल रात डिलीवरी हुई थी। डॉक्टर का कहना है कि बच्ची पेट में मर गयी थी, शव ऑपरेशन के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।आज सुबह नवजात बच्ची का शव सरकारी अस्पताल गेट पर कुत्ते नोंचते मिले। इस पर डॉक्टर दीपक ने रजिस्टर देख परिजनों को कॉल किया। जिस पर परिजन शव उठा कर ले गए।
Next Story